FREE SHIPPING ON ALL ORDERS OVER ₹ 2000/- LEARN MORE!
WELCOME TO MANORIYA PHARMACY AND SURGICAL CENTER

लगातार सिरदर्द, मितली, दौरे या चक्कर आए तो हो जाएं सतर्क…

ब्रेन ट्यूमर एक असामान्य वृध्दि है जो मस्तिष्क की कोशिकाओं में होती है. जब मस्तिष्क की कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती है और एक गांठ या ट्यूमर का निर्माण करती है तो उसे ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है यह ट्यूमर मस्तिष्क के किसी भी भाग में हो सकता है और मस्तिष्क की कार्यक्षमता पर प्रभाव डाल सकता है, आइए समझें…….

कैसे पहचानें लक्षणो को (Symptoms of brain tumor)

डब्ल्यूएचओ ने ब्रेन ट्यूमर के 130 प्रकार बताए है, ऐसे में इसके लक्षण भी ट्यूमर के आकार, प्रकार और मस्तिष्क में किस स्थान पर है, इस पर निर्भर करते हैं लेकिन फिर भी कुछ लक्षण सामान्य है जैसे लगातार सिरदर्द, जो समय के साथ बढ़ता जाए, सुबह उल्टी या मितली, दृष्टि में धुंधलापन, दौरे या झटके आना, बोलने में कठिनाई, हाथ – पैर में कमजोरी या सुन्नपन, संतुलन की समस्या आदि है

क्या हो सकता है उपचार…….

ट्यूमर का पता लगाने के लिए MRI, सिटी स्कैन, बायोप्सी, Molecular Markers, पैट स्कैन या स्पाइन MRI जाँच करवाई जाती है उपचार की बात करें तो प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर के लिए सर्जरी, रेडिएशन थैरेपी, कीमोथैरेपी, टारगेटेड थैरेपी और इम्युथैरेपी, सपोर्टिव केयर विकल्पों के अनुसार ट्यूमर के आकार, प्रकार के आधार से इलाज किया जाता है.

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping